MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

महामारी में बांके बिहारी भक्त मण्डल ने गरीबों को वितरित की दाह संस्कार की सामग्री

Published:
महामारी में बांके बिहारी भक्त मण्डल ने गरीबों को वितरित की दाह संस्कार की सामग्री

मुरैना।संजय दीक्षित।

कोरोना महामारी में देश बड़े ही संकट से जूझ रहा है।तो वहीं कुछ समाजसेवी भूखे प्यासे मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था दिन रात कर रहे हैं।अगर देखा जाए तो बांके बिहारी भक्त मण्डल ने अनूठी पहल शुरू की हैं। जिसमें दाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री बिना लाभ हानि के उचित मूल्य पर सर्व समाज के लोगों के लिए सामग्री 1 थैले में रखकर दी जा रही हैं।इसके साथ ही किसी भी लावारिस अवस्था को निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

आज शहर में इस समय लोक डाउन के चलते पूरे देश मे बाजार बंद हैं जिसके कारण स्थिति बहुत ही भयानक बनी हुई हैं लोगों को दाह संस्कार के सामान लिए कहीं भी इधर उधर न भटकना पड़े जिसके लिए बांके बिहारी भक्त मण्डल ने अनूठी पहल शुरू की हैं और ये सेवा निरंतर जारी रहेगी।