MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

युवती पर गाय का जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

Published:
Last Updated:
युवती पर गाय का जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

उज्जैन| डा.योगेश कुल्मी|

उज्जैन के बहादुरगंज इलाके में पानी लेने जा रही युवती पर गाय ने जानलेवा हमला किया। 10 से अधिक लोग बचाने आये लेकिन फिर भी गाय युवती पर हमला करती रही। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया । सीसीटीवी सामने आया।

उज्जैन बहादुरगंज क्षेत्र के रामविलास चाल में रहने वाली 20 वर्षीय युवती की उस वक्त जान पर बन आई जब युवती पानी भरने के लिए अपने घर से निकली थी और उसी वक्त गाय ने उस पर हमला कर दिया। दरअसल 20 वर्षीय युवती ललिता अपने घर से पानी लेने के लिए निकली थी और उसी वक्त गाय ललिता के पीछे पड़ गई जिसके बाद लगातार गाय युवती पर हमला करती रही। इस बीच कई लोग उसे बचाने के लिए भी आए लेकिन वे नाकाम रहे। कई लोगों ने गाय के ऊपर पानी फेंका और अन्य तरीकों से उसे बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई थी। फिलहाल ललिता को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है और फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस ने अब तक गाय मालिक पर प्रकरण दर्ज नही किया है।