मंगलवार को इथियोपिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया। अब नरेंद्र मोदी “द ग्रेट ऑनर ऑफ इथियोपिया” का सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि उनके लिए यह सम्मान मिलना गौरव की बात है। यह उनका पहला इथियोपिया दौरा है, लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें अपनापन महसूस हुआ है और वह बेहद खुश हैं। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के इथियोपिया दौरे का आज दूसरा दिन है।
क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले भी कई देशों से सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। चलिए जानते हैं कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किन-किन देशों में सम्मानित किया जा चुका है और आखिर क्यों उन्हें एक ग्लोबल लीडर के तौर पर देखा जा रहा है।
इन देशों ने भी दिया सर्वोच्च सम्मान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका से दा मित्रा विभूषण का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। इसके अलावा मॉरीशस से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन अवार्ड दिया जा चुका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस से द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय का अवार्ड भी मिल चुका है। साथ ही कुवैत से द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर का सम्मान दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना ने हाल ही में द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया था। इसके अलावा बारबाडोस ने ऑर्डर ऑफ फ्रीडम, नाइजीरिया ने ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर, डोमिनिका ने डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर दिया है। रूस ने ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल अवार्ड दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस, फ्रांस, इजिप्ट, रिपब्लिक ऑफ पलाऊ और पापुआ न्यू गिनी से भी सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। इसके अलावा फिजी, भूटान और अमेरिका सरकार की ओर से भी सर्वोच्च सम्मान दिया जा चुका है।
इन देशों से भी मिल चुका है सम्मान
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन, मालदीव और यूनाइटेड अरब अमीरात ने भी अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। वहीं फिलिस्तीन की ओर से द ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवार्ड प्रधानमंत्री को दिया जा चुका है। वहीं अफगानिस्तान ने द स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड दिया है, जबकि सऊदी अरब की ओर से भी ऑर्डर ऑफ किंग अब्दुल अजीज अवार्ड प्रधानमंत्री को दिया जा चुका है। वहीं अब इथियोपिया ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया है।
इथियोपिया के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दोगुना करने का ऐलान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला इथियोपिया दौरा है। प्रधानमंत्री इथियोपिया में दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं। मंगलवार को हुई द्विपक्षीय बैठक में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अहमद अली ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि अफ्रीका के साथ साझेदारी उसकी जरूरत के हिसाब से होनी चाहिए। भारत और इथियोपिया के बीच नई और मजबूत साझेदारी की जरूरत है। आज देश में विदेशी निवेश बढ़ रहा है और भारत इस निवेश में सबसे आगे है। प्रधानमंत्री अहमद अली ने जानकारी दी कि इथियोपिया में 615 से ज्यादा भारतीय कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इथियोपिया के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दोगुना करने का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन करने के लिए भी धन्यवाद दिया गया है।





