दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में आज घने कोहरे की चादर देखने को मिल रहे हैं। आने वाले कुछ घंटे में कोहरा और भी घना होने वाला है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरा इस हद तक फैला हुआ है कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच चुकी है।
मौसम को देखते हुए इंडिगो ने बुधवार की सुबह घने कोहरे के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया कि उत्तर और पूर्वी भारत में धुंध भरा शीतकालीन आसमान है। इसकी वजह से दृश्यता कम है और उड़ान की गतिविधियां भी धीमी हो गई हैं। इससे कई उड़ानों में देरी की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने जताई घने कोहरे की आशंका
इंडिगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सर्दियों के धुंध भरे आसमान के नीचे सुबह होने के साथ उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से में कोहरे की आशंका है। इसकी वजह से रिश्ता काम हो सकती है और सुबह की शुरुआती घंटे में उड़ानों की गति धीमी हो सकती है। सुरक्षा को देखते हुए कुछ उड़ानों में देरी या फिर उनके समय में बदलाव हो सकता है।
एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही सुनिश्चित कम उठा लिए हैं। इससे कुछ फ्लाइट्स में देरी या फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इंडिगो के मुताबिक एयरपोर्ट पर हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और शेड्यूल को सुचारू रूप से मैनेज करने, ग्राहकों की मदद करने और ऑपरेशन का फ्लो बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रही है।
Travel Advisory
As the morning approaches under misty winter skies, fog is predicted across parts of North and East India, which may lead to reduced visibility and a slower pace of flight movements during the early hours. In the interest of safety, some flights may experience…
— IndiGo (@IndiGo6E) December 16, 2025
चेक के सकते हैं फ्लाइट का स्टेटस
यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि अगर वह कहीं जाना चाहते हैं तो पहले से प्लान बनाएं, एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अपने पास अतिरिक्त समय रखें। इंडिगो की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइन की टीम यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम में लगी हुई है।





