MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दिल्ली में केवल BS-6 गाड़ियों को एंट्री, बिना PUC सर्टिफिकेट नहीं ले सकेंगे पेट्रोल-डीजल

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी के चलते 18 दिसंबर से केवल BS 6 गाड़ियों को एंट्री दी जाएगी।
दिल्ली में केवल BS-6 गाड़ियों को एंट्री, बिना PUC सर्टिफिकेट नहीं ले सकेंगे पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण और हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए सरकार द्वारा तीन बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके तहत 18 दिसंबर यानी गुरुवार से दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड bs6 गाड़ियों को ही दिल्ली में एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा BS 2, 3, 4 सभी गाड़ियों की एंट्री अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगी। इसमें टैक्सी, स्कूल बस और कमर्शियल गाड़ियों के साथ प्राइवेट कार भी शामिल है।

दिल्ली में चल रही दूसरे राज्यों की गाड़ियों की जांच भी की जाएगी। अगर वो BS 6 नहीं है तो उन्हें जब्त किया जाएगा। अन्य राज्यों की जो इंटरस्टेट बस चल रही है वह बीएस-4 कैटेगरी वाली है। ऐसे में जब इन्हें बंद किया जाएगा तो बसों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। चलिए जान लेते हैं नियम क्या है।

PUCC सर्टिफिकेट के बिना पेट्रोल डीजल नहीं

BS-6 वाहनों की एंट्री को लेकर जारी किए गए नियम के अलावा बिना वैध PUCC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा। ANPR सिस्टम से पेट्रोल पंप पर जांच की जाएगी। अगर आप इस बात से कंफ्यूज है कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को एंट्री मिलेगी या नहीं तो आपको बता दें कि सिर्फ उन पेट्रोल डीजल गाड़ियों पर बैन लगाया गया है, जो दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड है और इनका इंजन BS 6 कैटेगरी से कम है। वहीं अगर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दिल्ली से बाहर का है तब भी आसानी से पेट्रोल डीजल मिल जाएगा। यह सर्टिफिकेट देश भर में मान्य है और अगर समय सीमा खत्म नहीं हुई है तो उपयोग किया जा सकता है।

 

कंस्ट्रक्शन मटेरियल की ढुलाई बैन

अगर कोई वाहन कंस्ट्रक्शन मटेरियल लेकर आ रहा है तो उन्हें जब्त किया जाएगा। ऐसे वाहनों की एंट्री दिल्ली बॉर्डर पर रोक दी जाएगी। इतना ही नहीं शहर में भी कंस्ट्रक्शन मटेरियल की ढुलाई अगले आदेश तक पूरी तरह से बैन की गई है। चाहे इसे बाहर से लाना हो या दिल्ली में ही एक से दूसरी जगह ले जाना हो।