MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बरेली दंगा केस में बड़ा एक्शन, 7 चार्जशीट दाखिल, मौलाना तौकीर रजा समेत 90 नामजद

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
26 सितंबर की हिंसा को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सात मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, जबकि पांच मुकदमों की जांच तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बरेली दंगा केस में बड़ा एक्शन, 7 चार्जशीट दाखिल, मौलाना तौकीर रजा समेत 90 नामजद

26 सितंबर का दिन बरेली के लिए एक डरावनी याद बन गया। बरेली (Bareilly) के लिए एक डरावनी याद बन गया। शहर की सड़कों पर अचानक हिंसा भड़क उठी। पथराव, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान और पुलिस पर जानलेवा हमले हुए। हालात इतने बिगड़ गए कि कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। इस पूरे बवाल के बाद पुलिस ने चुप बैठने के बजाय एक-एक कड़ी जोड़ते हुए मामले की गहन जांच शुरू की। अब इसी जांच का नतीजा सामने आया है, जिसने दंगाइयों की नींद उड़ा दी है।

बरेली दंगा केस में पुलिस की निर्णायक कार्रवाई

बरेली पुलिस ने इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। दंगा और हिंसा से जुड़े सात गंभीर मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इन चार्जशीट में मौलाना तौकीर रजा समेत कुल 90 आरोपियों को नामजद किया गया है। सभी आरोप पत्र संबंधित न्यायालय में पेश कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में कार्रवाई और तेज होगी।

बरेली में 26 सितंबर को क्या हुआ था

26 सितंबर को बरेली शहर की सड़कों पर अचानक हालात बिगड़ गए थे। भीड़ ने कई जगह हंगामा किया। पत्थरबाजी हुई, तोड़फोड़ हुई और पुलिस पर भी हमला किया गया। कुछ जगहों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस हिंसा की वजह से शहर में डर का माहौल बन गया था और पुलिस को हालात काबू में करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

पुलिस ने हिंसा के मामलों में बड़ी कार्रवाई की

अब इस पूरे मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। बरेली पुलिस ने दंगा और हिंसा से जुड़े 7 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इन चार्जशीट में मौलाना तौकीर रजा समेत 90 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सभी चार्जशीट अदालत में पेश कर दी हैं। इस हिंसा को लेकर पुलिस ने कुल 12 मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें से 7 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि 5 मामलों की जांच अभी चल रही है।

अब तक कितने लोग जेल भेजे गए

पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा 18 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी हिंसा में किसी भी तरह की भूमिका निभाई है, उस पर कार्रवाई होगी। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा का नाम भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि जांच में उनके खिलाफ भी सबूत मिले हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब उनका मामला अदालत में चलेगा और आगे की कार्रवाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी।

बाकी मामलों की जांच तेज

जो 5 मुकदमे अभी बाकी हैं, उनकी जांच तेज कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और लोगों के बयान के आधार पर सबूत इकट्ठा कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। अगर कोई दंगा करता है या हिंसा फैलाता है, तो उसे लंबे समय तक जेल जाना पड़ सकता है।

शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई

दोबारा कोई बवाल न हो, इसके लिए बरेली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में ज्यादा पुलिस तैनात की गई है। पुलिस लगातार नजर रख रही है ताकि शहर में शांति बनी रहे। इस कार्रवाई से आम लोगों को राहत मिली है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने समय पर सख्ती दिखाई, जिससे दोबारा हिंसा फैलने से रोका जा सका। इससे यह संदेश भी गया है कि कानून सबके लिए बराबर है।