MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

IND vs SA के बीच आज खेला जाएगा चौथा T20 मुकाबला, यहां जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। चलिए जानते हैं आज होने वाले मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
IND vs SA के बीच आज खेला जाएगा चौथा T20 मुकाबला, यहां जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। T20 सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब T20 सीरीज में भी भारत बढ़त बना चुका है और आज भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला T20 मैच भारत ने 101 रनों से जीता था। इसके बाद दोनों टीमें मल्लापुर में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 51 रनों से हराया था। हालांकि तीसरे मुकाबले में धर्मशाला में भारत ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की। भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया था और सीरीज में बढ़त बनाई थी।

सीरीज का ओवरव्यू जानें

आज दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली हैं। अब तक इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर खेले गए तीनों T20 मुकाबले जीते हैं। भारत ने आखिरी T20 मुकाबला 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था, जिसे भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था।

आज होने वाले इस मुकाबले में सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर रहने वाली हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला अब तक शांत रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। आज भारतीय कप्तान से वापसी की उम्मीद रहेगी। धर्मशाला में शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, हालांकि वह सिर्फ 28 रन ही बना पाए थे और भारत ने मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में शुभमन गिल इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें

वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 34 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 बार जीत मिली है। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि भारत में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड भी ठीक-ठाक रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में कुल 15 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 7 मुकाबले साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किए हैं। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन।