MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कलेक्टर के अभद्र व्यवहार से नाराज राजगढ़ के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर

Published:
Last Updated:
कलेक्टर के अभद्र व्यवहार से नाराज राजगढ़ के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर

राजगढ।मनीष सोनी

राजगढ़ (rajgarh)के कलेक्टर (colतector) नीरज सिंह (neeraj singh) द्वारा मीटिंग (meeting) के नाम पर सिविल सर्जन ऑफिस (civil surgeon office) में की गई तथाकथित अभद्रता से नाराज राजगढ़ के समस्त सरकारी डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। स्वास्थ विभाग (health department) के प्रमुख सचिव (principal secretary) को लिखे गए पत्र में डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि आज दोपहर 4:00 बजे कोरीना समीक्षा बैठक सिविल सर्जन ऑफिस में रखी गई थी और इस मीटिंग में बारी-बारी से कलेक्टर द्वारा सभी उपस्थित डॉक्टरों के साथ में अभद्र व्यवहार किया गया।

सबसे पहले एमडी मेडिसिन डॉक्टर सुधीर कलावत से बातचीत के दौरान कलेक्टर ने कहा “तुम्हें डिग्री किसने दी है। तुम्हें रेफर करने का कोई अधिकार नहीं ।”इसके बाद डॉ स्पूतनिक यदु सिविल सर्जन से कलेक्टर बोले “तेरे को नौकरी करते हुए कितने साल हो गए। मूर्ख है। तुझे कुछ नहीं आता है। तेरी प्रशासनिक व्यवस्था निकम्मी है।” कलेक्टर इसके बाद सीएमओ राजगढ से बोले”तूने हर एक एडीएम को 20-20 पीपीई किट क्यों नहीं दी है ।

इसके जवाब में डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने बीएमओ पीपीई किट दे दी है । इस पर कलेक्टर ने फिर श्रीवास्तव से कहा” मैं सभी को सस्पेंड कर दूंगा। तेरी प्रशासनिक व्यवस्था निकम्मी है। पीपी किट क्यों प्रदान नहीं करी ।”डॉक्टरों का कहना है कि कलेक्टर के इस तरह के व्यवहार से मानसिक क्षति हुई है। साथ ही साथ सभी का मनोबल टूटा है और इस घटना से जिले के सभी साथी चिकित्सकों ने पूरे जिले में कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है।