MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

खरगोन: लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वाले को इस तरह मिल रही सजा

Published:
Last Updated:
खरगोन: लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वाले को इस तरह मिल रही सजा

खरगोन।त्रिलोक रामणेकर

पूरे देश में कोरोना महामारी भयंकर रूप लेते जा रही हैं। जिसको लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ प्रशासन भी लोगो से घर पर रहने की हिदायत दे रहे है।लोगो से बाहर नही निकले की बारबार अपील कर रहे हैं। उसके बावजूद नागरिक समझ नही पा रहे है।

मध्यप्रदेश के जिला खरगोन में प्रशासन ने लॉक डाउन के चलते कर्फ्यू लगाया है। उसके बाद भी शहर के ओरंगपुरा चौराहे पर पुलिस ने एक घूमने वाले युवक को पकड़ा और उसे हिदायत देते हुए युवक से समाज का दुश्मन हूँ। बुलवाते हुये उठक-बैठक लगवाई ओर घर से बाहर नही निकलने का बुलवाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा उस युवक को चेतवानी देकर छोड़ा गया ।