MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

खरगोन: पेड़ से लटका मिला नाबालिक का शव, पड़ताल जारी

Published:
खरगोन: पेड़ से लटका मिला नाबालिक का शव, पड़ताल जारी

खरगोन।त्रिलोक रामणेकर

मध्यप्रदेश के जिला खरगोन के भीकनगांव में हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे खेत में पेड़ पर एक नाबालिक लड़की का लटका हुआ शव मिला । जिसकी सूचना मिलते ही भीकनगांव पुलिस ने मौके पहुचकर बलिका के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस द्वारा जाच की जा रही है। कारण अभी अज्ञात है। बालिका द्वारा फांसी लगाई गई या फिर कोई ओर कारण है इसकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

भीकनगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिली थी की एक बालिका का शव एक खेत मे पेड़ से लटका हुआ है मोके पर पहुचकर बालिका के शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया । जाच के बाद ही पता चल पायेगा , अभी कारण अज्ञात है।