MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

IPS के संपर्क में आने वाला नगर निगम का इंजीनियर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

Published:
IPS के संपर्क में आने वाला नगर निगम का इंजीनियर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर।संदीप कुमार

जबलपुर जिले की उप नगरीय क्षेत्र रांझी अभी तक कोरोना वायरस(corona virus) संक्रमण से अछूती थी। एसडीएम(SDM) मनीषा वास्कले तहसीलदार राजेश कुमार सहित पुलिस अधिकारी लगातार वायरस(virus) संक्रमण को रांझी में आने से रोक भी रहे थे। बावजूद इसके नगर निगम(municipal corporation) जबलपुर में पदस्थ एक इंजीनियर(engineer)  के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने आज स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम के साथ इंजीनियर कृष्णा रावत को सुख सागर कवारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया है।

बताया जा रहा है कि इंजीनियर विस्थापित सब्जी मंडियों के ले आउट करने में लगे हुए थे इतना ही नहीं आईपीएस(IPS) अधिकारी रोहित केसवानी के भी इंजीनियर रावत लगातार संपर्क में थे। 3 दिन पहले कृष्णा रावत का सैंपल लिया गया था और तभी से वह होम कवारेंटाइन में थे।देर रात उनकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव(POsitive) आई है जिसके बाद आज एसडीएम मनीषा वास्कले, अपर आयुक्त राकेश अयाची और तहसीलदार राजेश कुमार की मौजूदगी में इंजीनियर को सुखसागर क्वारेटाईंन(quarantine) सेंटर में भेजा गया है। हम आपको बता दें कि रांझी अनुभाग का यह पहला पॉजिटिव केस है। फिलहाल जबलपुर में अभी तक 84 केस पॉजिटिव आए हैं जबकि एक महिला की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।