MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

The Burning Car : सांसद के भतीजे की कार धू-धू कर जली, देखिये लाइव वीडियो

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
The Burning Car : सांसद के भतीजे की कार धू-धू कर जली, देखिये लाइव वीडियो

बुरहानपुर। शेख रईस| बुरहानपुर ज़िले के शाहपुर निवासी महेश सिंह चौहान की कार में अचानक आग लगने से पूरी कार जल गई | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार सहित खेत पर जा रहे थे। महेश सिंह चौहान बुरहानपुर-खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के भतीजे है। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई गनीमत रही महेश सिंह चौहान समय रहते अपने परिवार के साथ कार से बाहर निकल गए ।

जानकारी के मुताबिक सांसद चौहान के भतीजे महेश सिंह चौहान शाहपुर से चांदवड अपनी पत्नी और मां के साथ खेत देखने जा रहे थे । महेश सिंह चौहान खेती किसानी के साथ ही स्कूल और पेट्रोल पंप संचालक भी है | हादसे में उनकी कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई | मौके पर शाहपुर से फायर फाइटर ने पहुंचकर आग को काबू में करने की कोशिश की । मौके से गुजर रहे राहगीरों ने चलती हुई कार का वीडियो बनाया । जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| हादसे की पुष्टि युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान ने की है।