MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, हमीद काज़ी ने कोरोना संक्रमित पड़ोसी का हौंसला बढ़ाकर अस्पताल भेजा

Published:
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, हमीद काज़ी ने कोरोना संक्रमित पड़ोसी का हौंसला बढ़ाकर अस्पताल भेजा

बुरहानपुर/शेख रईस

बुरहानपुर जिले में एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता गंगा जमुनी तहजीब का नमूना उस वक्त देखने को मिला जब शहर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी के निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। मरीज की हौसला अफजाई के लिए उनके पडोसी बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद काजी अपने परिवार के साथ तालिया बजाकर कर विदा करते नजर आए, और कहा तुम जल्दी स्वस्थ्य होकर लौटोगे। पडोसी काजी परिवार की हौंसला अफजाई देखकर अस्पताल जा रहा युवक भी भावुक हो गया, साथ ही उन्हे कोरोना से लडने की हिम्मत भी मिली। इस मौके पर पूर्व विधायक हमीद काजी ने कहा गंगा जमुनी तहजीब एक दूसरे के सूख दुख में शरीक होना यह हमारी भारत देश की प्राचीन परंपरा है।