Bank FD Rates: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में बदलाव किया है। 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ के एफडी के ब्याज दरों में 12 फरवरी 2024 को बैंक ने बदलाव किया है। वहीं 10 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ के एफडी के ब्याज दरों में 14 फरवरी को संशोधन हुआ है।
1 साल के एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न
बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के बल्क एफडी पर 5% लेकर 7.80 % तक ब्याज ऑफर कर रहा है। सबसे ज्यादा इंटरेस्ट एक वर्ष के टेन्योर पर मिल रहा है। 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ के टर्म डिपॉजिट पर 7.45% ब्याज 1 साल के टेन्योर पर मिल रहा है। 1 साल से अधिक से 15 महीने तक के डिपॉजिट पर 6.85% ब्याज मिल रहा है। 7 करोड़ से लेकर 8 करोड़, 8 करोड़ से लेकर 9 करोड़ और 9 करोड़ से लेकर 10 करोड़ के एफडी के लिए ब्याज दरें 6.75% है।

10 वर्ष के एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज?
3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के एफडी 6% इंटरेस्ट मिल रहा है। 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5% इंटरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है। 7-14 दिन और 15-45 दिनों के एफडी के लिए भी ब्याज दर 5% है। 46 दिन से लेकर 90 दिन के डिपॉजिट पर 5.75%, 180 दिन से लेकर 110 दिन के टेन्योर 6.75% ब्याज मिल रहा है।





