फिक्स्ड डिपॉजिट को इन्वेस्टमेंट का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। बैंक समय-समय पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव भी करते रहते हैं। वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम भी ऑफर करते हैं। पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ़ इंडिया वर्तमान में कई एफडी स्कीम ऑफर (BOI FD Schemes) कर रहा है। जिस पर रेगुलर सावधि के मुकाबले अधिक रिटर्न और कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। यदि आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये योजनाएं आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं। निवेश से पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.bank.in या नजदीकी ब्रांच को विजिट करने की सलाह दी जाती है।
बीओआई के स्पेशल एफडी स्कीम में की सूची में बीओआई मंथली डिपॉजिट, स्टार उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट, स्टार वैभव स्कीम, ग्रीन डिपॉजिट स्कीम और BOI स्टार सुनिधि एफडी स्कीम शामिल हैं। इस साल बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्टार उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश की थी, जिस पर 777 दिन के टेन्योर पर 6.60% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए इंटरेस्ट रेट 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% है। इस योजना में कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों का ऑप्शन मिलता है। नॉन कॉलेबल एफडी ग्राहकों को बैंक 15 बीपीएस रिटर्न दे रहा है।
इस स्कीम में 10,000 रूपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। कॉलेबल ऑप्शन के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये और नॉन कॉलेबल के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें मैच्योरिटी से पहले विड्रोल की अनुमति नहीं होती।
ग्रीन डिपॉजिट स्कीम
बीओ ग्रीन डिपॉजिट स्कीम का टेन्योर 999 दिन है। सामान्य नागरिकों को इसमें 6.50% कर रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। इसमें कॉलेबल ऑप्शन चुनने पर 3 करोड़ रुपये से कम और नॉन कॉलेबल के लिए 10 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अतिरिक्त रिटर्न भी मिलता है। इसके अलावा प्रीमेच्योर विड्रोल की अनुमति भी होती है। लोन और नॉमिनेशन जैसी सुविधाएं भी बैंक ऑफर कर रहा है।
बाओआई मंथली डिपॉजिट स्कीम
इस स्कीम का लाभ इंडिविजुअल-सिंगल अकाउंट, जॉइंट अकाउंट होल्डर, पार्टनरशिप फर्म और नाबालिग कर सकते हैं। मेट्रो और अर्बन शाखों में 10, 000 रुपये तक का न्यूनतम निवेश करने की अनुमति होती है। वहीं ग्रामीण/सेमी अर्बन शाखों में 5000 रुपये न्यूनतम निवेश वरिष्ठ नागरिक कर सकते हैं। इस योजना में एक साथ पैसे जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती। ग्राहक हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं।
बीओआई सुनिधि डिपॉजिट स्कीम
इस स्कीम में 10,000 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। न्यूनतम टेन्योर पांच साल और अधिकतम 10 साल का होता है। वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस एक्स्ट्रा रिटर्न भी मिलता है। नॉमिनेशन और टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
स्टार वैभव एफडी स्कीम
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार वैभव नाम की एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। इसमें ग्राहक कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों का ऑप्शन मिलता है। कम से कम 10000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की सीमा 10 करोड़ रुपये से कम होती है। इस पर वर्तमान में सामान्य नागरिकों को 6.45% ब्याज मिल रहा है।
यहाँ चेक करें ब्याज दर
- 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
- 15 से लेकर 30 दिन- 3%
- 31 से लेकर 45 दिन- 3%
- 46 से लेकर 90 दिन- 4.50%
- 91 से लेकर 179 दिन- 4.25%
- 180 दिन से लेकर 210 दिन- 5.50%
- 211 दिन से लेकर 279 दिन- 5.50%
- 270 दिन से लेकर 1 साल से कम -5.50%
- 1 साल- 6.30%
- 1 साल से अधिक और 2 साल से कम- 6.30%
- 450 दिन स्टार वैभव स्कीम- 6.45%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.30%
- 777 दिन- 6.60%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.25%
- 5 साल से लेकर 8 साल से कम- 6%
- 8 साल से अधिक और 10 साल तक- 6%





