जनवरी 2026 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव करने वाले बैंकों की सूची में पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक भी शामिल हो चुका है। नए इंटरेस्ट रेट्स लागू भी हो चुके हैं। कुछ टेन्योर पर अब अधिक रिटर्न बैंक ऑफ कर रहा है। संशोधन के बाद 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर सामान्य नागरिकों को तीन प्रतिशत से लेकर 6.25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। इससे पहले बैंक ने 10 दिसंबर को भी एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया था।
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अभी भी 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है। कॉलेबल एफडी पर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 3% से लेकर 7% रिटर्न मिल रहा है, दिसंबर 2025 में अधिकतम ब्याज दर 6.65% प्रतिशत था। सभी बैंक समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन करते रहते हैं। इसलिए निवेश से पहले बैंक के आधिकारिक वेबसाइट http://canarabank.bank.in या नजदीकी शाखा को विजिट करने की सलाह दी जाती है।
इतने दिन के टेन्योर पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
केनरा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सबसे ज्यादा रिटर्न 555 दिन के टेन्योर पर मिल रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.50% है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7% तक रिटर्न मिल रहा है। इससे पहले जनरल सिटीजंस को इस टेन्योर पर 6.15% ब्याज बैंक ऑफर करता था। 444 दिन के स्पेशल टेन्योर पर अब कस्टमर को 6% नहीं बल्कि 6.45% रिटर्न मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.95% है।
एक साल के निवेश पर अब मिलेगा कितना रिटर्न
1 साल के निवेश पर भी 6% ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बैंक 1 साल से लेकर 1 साल 3 महीने तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% ब्याज अब ऑफर कर रहा है। इससे पहले इस टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 5.90% रिटर्न मिलता था। 270 दिन से लेकर 1 साल से कम के दिन मैच्योरिटी स्लैब पर सामान्य नागरिकों को 5.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है, दिसंबर महीने की तुलना में दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 साल 3 महीने से लेकर 10 साल तक का कोई भी मैच्योरिटी स्लैब चुनने पर सामान्य नागरिकों 6.25% ब्याज मिलेगा, इससे पहले इंटरेस्ट रेट 5.90% था।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट
- 7 से 45 दिन- 3%
- 46 से 90 दिन- 4%
- 91 से लेकर 179 दिन- 4.25%
- 180 से लेकर 269 दिन- 5.25%
- 270 दिन से लेकर 1 साल से कम- 5.50%
- 1 साल और इससे अधिक से लेकर 1 साल 3 महीने तक- 6.25%
- 444 दिन- 6.45%
- 555 दिन- 6.50%
- 1 साल 3 महीने से अधिक और 2 साल तक से कम- 6.25%
- 2 साल और इससे अधिक से लेकर 3 साल से कम- 6.25%
- 3 साल या इससे अधिक से लेकर 5 साल से कम- 6.25%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.25%
- वरिष्ठ नागरिक- 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज
(अस्वीकरण: यह आलेख बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित है। इसका उद्देश्य सिर्फ सामान्य जानकारी शेयर करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज एफडी, शेयर मार्केट या किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)





