पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के दो बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों ने महिलाओं को तोहफा दिया है। स्पेशल बैंकिंग स्कीम (Special Banking Scheme) लॉन्च की है। इस लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है। एसबीआई ने महिलाओं के लिए खास लोन योजना की शुरुआत की है। वहीं BOB ने नए सेविंग स्कीम की पेशकश की है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए कम “अस्मिता योजना” की शुरुआत की है। इस स्कीम में महिला उद्यमियों को कम ब्याज पर लोन मिलेगा। किसी गारंटी की जरूरत भी पड़ेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने “बॉब ग्लोबल वुमेन एनआरआई और एनआरओ सेविंग अकाउंट” का आरंभ किया है। इसपर कई सीविधाओं का लाभ मिलेगा। इन बैंकिंग योजनाओं का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करना है।
महिलाओं के लिए एक और खास पेशकश
एसबीआई के अस्मिता योजना से महिला उद्यमियों को लाभ होगा। एमएसएमई सेक्टर के लिए यह बड़ा कदम साबित हो सकता है। इसके अलावा बैंक ने नया “नारी शक्ति प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी लॉन्च किया है। इस डेबिट कार्ड के यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। इसमें रिवार्ड्स भी शामिल हैं। दैनिक लेनदेन को आसान बनाने में भी मदद करेगा। इस डेबिट कार्ड को महिलाओं की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
बीओबी की खास सेविंग अकाउंट स्कीम
बॉब ग्लोबल वुमेन एनआरआई और एनआरओ सेविंग अकाउंट को भी महिलाओं के लिए बनाया गया है। ग्राहकों को विशेष छूट और सुविधाओं का लाभ मिलता है। इसमें मुफ़्त लॉकर, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, अधिक ट्रांजेक्शन लिमिट शामिल हैं। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लाउंज की सेवाएं भी मिलेगी।





