Hindi News

Union Budget 2026: अंतिम दौर में पहुंची बजट की तैयारियां, रविवार के बावजूद 1 फरवरी को पेश होगा बजट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
केंद्र सरकार आम बजट 2026 की तैयारियों में जुट गई है। वित्त मंत्रालय प्रस्तावों को अंतिम रूप दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद बजट तय तारीख पर ही पेश किए जाने की संभावना है।
Union Budget 2026: अंतिम दौर में पहुंची बजट की तैयारियां, रविवार के बावजूद 1 फरवरी को पेश होगा बजट

केंद्र सरकार ने आम बजट 2026 की तैयारियां तेज कर दी हैं। वित्त मंत्रालय में बजट से जुड़े प्रस्तावों और आंकड़ों को अंतिम रूप देने का काम जोर-शोर से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार अपनी परंपरा को कायम रखते हुए 1 फरवरी को ही बजट पेश कर सकती है, भले ही इस दिन रविवार हो।

हालांकि, बजट सत्र की तारीखों को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इस घोषणा का सांसदों, उद्योग जगत और निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है, ताकि वे अपनी आगे की रणनीति तय कर सकें।

रविवार के दिन बजट पेशी की संभावना

मोदी सरकार ने हर साल 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा शुरू की थी। साल 2026 में यह तारीख रविवार को पड़ रही है, जिसके चलते बजट की तारीख को लेकर कुछ संशय बना हुआ है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस परंपरा को बनाए रखने पर जोर दे सकती है और छुट्टी का दिन होने के बावजूद 1 फरवरी को ही बजट पेश कर सकती है।

वित्त मंत्रालय में तैयारियां अंतिम चरण में

वित्त मंत्रालय में बजट का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से मिले सुझावों और आंकड़ों को संकलित किया जा रहा है। मंत्रालय यह सुनिश्चित करने में लगा है कि बजट की सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाएं।

सरकार की ओर से जल्द ही संसद के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। सत्र की अवधि और शुरुआत की आधिकारिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी। इस घोषणा के बाद ही बजट से जुड़ी पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।