Hindi News

Mardaani 3 एडवांस बुकिंग: ‘बॉर्डर 2’ के तूफान में फीकी शुरुआत, रिलीज से पहले बिके सिर्फ 2100 टिकट

Written by:Ankita Chourdia
Published:
रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि, 'बॉर्डर 2' की दमदार मौजूदगी के बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी धीमी है और अब तक महज 2100 टिकट ही बिके हैं, जिससे सिर्फ 5.6 लाख की कमाई हुई है।
Mardaani 3 एडवांस बुकिंग: ‘बॉर्डर 2’ के तूफान में फीकी शुरुआत, रिलीज से पहले बिके सिर्फ 2100 टिकट

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी कॉप-एक्शन फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस पर पहले से जमी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के सामने ‘मर्दानी 3’ को धीमी शुरुआत मिलती दिख रही है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग 28 जनवरी को शुरू की गई थी, ताकि पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिल सके। हालांकि, रिलीज से एक दिन पहले तक के आंकड़े मेकर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं।

एडवांस बुकिंग में धीमी रफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ के अब तक पूरे भारत में केवल 2100 टिकट ही बिके हैं। इससे फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 5.6 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिलहाल फिल्म के लिए 1456 शोज तय किए गए हैं, जिनकी संख्या रिलीज के करीब आने पर बढ़ सकती है।

यह धीमी शुरुआत इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब फिल्म की सफलता काफी हद तक दर्शकों के रिव्यू और स्पॉट बुकिंग पर निर्भर करेगी।

‘बॉर्डर 2’ बनी बड़ी चुनौती

बॉक्स ऑफिस पर ‘मर्दानी 3’ की राह आसान नहीं है, क्योंकि सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पहले से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। ‘बॉर्डर 2’ की आंधी में नई फिल्मों के लिए दर्शक जुटाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है, जिसका सीधा असर ‘मर्दानी 3’ की एडवांस बुकिंग पर दिख रहा है।

कैसा था ‘मर्दानी 2’ का प्रदर्शन?

साल 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस प्रदर्शन को देखते हुए ‘मर्दानी 3’ से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है।