Hindi News

IPO Weekly Calendar: 27 जनवरी वाले हफ्ते में खुलेंगे 4 SME पब्लिक इश्यू, Kanishk Aluminium और Msafe पर रहेगी नजर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है. इस सप्ताह निवेशकों के लिए SME सेगमेंट में Kanishk Aluminium समेत चार कंपनियों के आईपीओ में निवेश के मौके खुलेंगे.
IPO Weekly Calendar: 27 जनवरी वाले हफ्ते में खुलेंगे 4 SME पब्लिक इश्यू, Kanishk Aluminium और Msafe पर रहेगी नजर

भारतीय शेयर बाजार में गणतंत्र दिवस के जश्न के बाद कारोबारी गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं. 27 जनवरी से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह में निवेशकों के पास प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने के कई अवसर होंगे. विशेष रूप से स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट में बहार देखने को मिलेगी.

बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस हफ्ते अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही हैं. हालांकि, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते सोमवार को शेयर बाजार में अवकाश रहेगा और मंगलवार से सामान्य ट्रेडिंग शुरू होगी. इसके बावजूद, आईपीओ का शेड्यूल तय है. यहां हम आपको उन प्रमुख SME आईपीओ के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं.

Kasturi Metal Composite आईपीओ

सप्ताह की शुरुआत में सबसे पहले Kasturi Metal Composite का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेगा. यह इश्यू 27 जनवरी से ओपन होगा और निवेशक 29 जनवरी तक इसमें बोली लगा सकेंगे. कंपनी का लक्ष्य बाजार से 17.61 करोड़ रुपये जुटाने का है.

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61 से 64 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें 2000 शेयर शामिल हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 3 फरवरी को बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर होने की संभावना है.

Kanishk Aluminium India आईपीओ

एल्युमीनियम सेक्टर से जुड़ी कंपनी Kanishk Aluminium India का आईपीओ भी निवेशकों के रडार पर है. यह पब्लिक इश्यू 28 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा. कंपनी इस प्रक्रिया के जरिए 29.20 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

कंपनी ने अपने शेयरों का फिक्स्ड प्राइस 73 रुपये रखा है. इसमें निवेश के लिए 1600 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया गया है. बाजार के नियमों के अनुसार, इश्यू बंद होने के बाद 4 फरवरी को बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर इसके लिस्ट होने की उम्मीद है.

Msafe Equipments आईपीओ

इस सप्ताह का एक और बड़ा इश्यू Msafe Equipments का है. यह आईपीओ 28 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक 30 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. कंपनी का इरादा बाजार से कुल 66.42 करोड़ रुपये जुटाने का है, जो इस हफ्ते के अन्य SME आईपीओ की तुलना में बड़ा आकार है.

इसके लिए प्राइस बैंड 116 से 123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को एक लॉट में 1000 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इस कंपनी की लिस्टिंग भी 4 फरवरी को बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है.

Accretion Nutraveda आईपीओ

Accretion Nutraveda भी अपना 24.77 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. यह इश्यू 28 जनवरी से निवेश के लिए उपलब्ध होगा और 30 जनवरी को क्लोज होगा. कंपनी ने इसके लिए 122 से 129 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है.

इस आईपीओ में एक लॉट का साइज 1000 शेयर रखा गया है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कंपनी के शेयर 4 फरवरी को बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.