MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भोपाल में सेना की भर्ती रैली कल से

Written by:Mp Breaking News
Published:
युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भोपाल में सेना की भर्ती रैली कल से

भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने सुनहरा मौक़ा है| भोपाल के लाल परेड मैदान में 7 नवंबर से भर्ती रैली शुरू होगी, जो 16 नवंबर तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोल्जर सामान्य, टेक्निकल, नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमेन, सोल्जर फार्मा आदि पदों के लिए यह भर्ती होगी।

 भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक को www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य था। आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से 22 अक्टूबर तक चली|   विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों के लिए हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़ छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिले के युवा ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। सिर्फ सोल्जर फार्मा पद के लिए विदिशा, हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर व सागर जिले के आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर इसमें शामिल हो सकेंगे।