MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

विदेश में पढ़ने का सपना हुआ आसान, इस तरह ले सकते हैं स्कॉलरशिप

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
विदेश में पढ़ने का सपना हुआ आसान, इस तरह ले सकते हैं स्कॉलरशिप

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। फुलब्राइट–नेहरू मास्टर्स फैलोशिप्स 2023–24 (fulbright nehru masters fellowship), यूनाइटेड स्टेट्स–इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) द्वारा अमेरिका के चुनिंदा कॉलेज और विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक मेधावी भारतीय छात्रों को दी जाने वाली एक फैलोशिप है। इसका उद्देश्य अथवा साली युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।

यह भी पढ़े…BJP ने की स्थानीय निकाय और शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा

जानें क्या है योग्यता

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त भारती विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंको के साथ स्नातक तक अथवा 4 वर्षीय स्नातक अथवा मास्टर्स की डिग्री पूरी की हो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि स्नानतक की डिग्री 4 साल से कम की है तो किसी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है। कैंडिडेट के पास नेतृत्व और सामुदायिक सेवा में अनुभव के साथ अध्ययन के प्रस्तावित क्षेत्र से संबंधित कम से कम 3 साल का फुल टाइम पेड़ प्रोफेशनल कार्य का अनुभव होना चाहिए।

यह भी पढ़े…VIDEO : धार्मिक आयोजन में जब बजा अश्लील गाना, युवती ने जमकर लगाए ठुमके, कार्रवाई की मांग

क्या मिलेगा : चयनित कैंडिडेट को अध्यापन के लिए राशि एवं विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।

आवेदन की अन्तिम तिथि : 16 मई 2022

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।