जेईई मेंस (JEE Main 2026) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया X पर दी है। यह कदम सरस्वती पूजा मनाए जाने के संबंध में मिले आवेदनों को देखते हुए उठाया गया है। 23 जनवरी 2026 को परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को घोषित तारीखों में से कोई दूसरी तारीख दी जाएगी।
अब तक एनटीए ने कई तारीखें घोषित नहीं की हैं। जल्द ही नया शेड्यूल जारी होगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा हेल्प डेस्क का इस्तेमाल करने की सलाह भी एजेंसी ने दी है। उम्मीदवार jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं या 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।
जेईई मेंस एग्जाम शेड्यूल
अन्य राज्यों के लिए शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देशभर के अलग-अलग शहरों में 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को पेपर-1 (बीई/बीटेक) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 29 जनवरी को पेपर-2ए और 2बी का आयोजन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक होगा।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
एनटीए ने जेईई मेंस सेशन-1 के लिए शहर सूचना पर्ची कर दी है। यह एडमिट कार्ड नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हॉल टिकट एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी होंगे। 21 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 या 17 जनवरी को उपलब्ध हो सकते हैं। इसके लॉग इन क्रेडेंशियल एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई मेंस 2026 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इससे अच्छे से चेक करें। सारी जानकारी सत्यापित करें।
- हॉल टिकट डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।
In view of the representations received from candidates in the state of West Bengal regarding the celebration of Saraswati Puja on 23 rd January 2026, it has been decided that all candidates scheduled to appear for JEE (Main) in West Bengal on 23 rd January 2026 shall be allotted…
— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 15, 2026





