MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

नाबालिग से दुराचार के आरोपी गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया था वायरल

Written by:Gaurav Sharma
Published:
नाबालिग से दुराचार के आरोपी गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया था वायरल

दमोह, गणेश अग्रवाल। जिले के हटा अनुविभाग के गैसाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपीयो में एक अरुण कुमार नामक जबकि दूसरा एक नाबालिग भी शामिल हैं। जो दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का वीडियो शूट कर रहा था, पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में भी कई लोगों को हिरासत में लेकर मोबाइल जब्त कर जांच जारी रखी है।

दरअसल बीते 2 अक्टूबर की रात गैसाबाद थाना में नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ आरोपियों ने गलत काम किया और वीडियो बनाकर धमका रहे थे, नाबलिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल कांड की खबर लगते ही दमोह जिला मुख्यालय से पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए और कायमी के दूसरे ही दिन दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर गैसाबाद पहुंची डीएसपी प्रिया सिंधी ने पीड़िता के परिजनों से चर्चा कर प्रकरण की विवेचना जारी रखी हुई है, पुलिस का कहना है कि करीब 10 दिन पूर्व पीड़िता से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया गया था। फरियादी की शिकायत को गम्भीरता से लेकर तुरन्त मामला दर्ज किया गया है। आरोपी भी पकड़े गए हैं, वायरल वीडियो की भी जांच चल रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।