MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

‘राशि जमा नही की तो कल की डेट नही रहेगी तुम्हारी’, BSP विधायक का वीडियो वायरल

Written by:Mp Breaking News
Published:
‘राशि जमा नही की तो कल की डेट नही रहेगी तुम्हारी’, BSP विधायक का वीडियो वायरल

दमोह।

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पथरिया से बसपा विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें विधायक रामबाई एक अधिकारी को लताड़ लगाते दिखाई दे रही हैं।

ये वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है जिसमे पथरिया बसपा विधायक रामबाई वायरल वीडियो में ट्रेजरी कार्यालय पहुँच कर विवेक घारू ट्रेजरी अधिकारी पर जमकर बरसती हुई नजर आ रही हैं। पथरिया विधायक कह रही हैं- “हमारी विधानसभा की विधायक निधि और सुरक्षा निधि में लापरवाही की तो ठीक नही होगा। पैसों की ज्यादा जरूरत हो तो जिला चेंज करा लो, सीधे तरीके से नही भागे तो दूसरे तरीके से भगाना आता हैं मुझे। कहा आज की डेट में राशि नही की जमा तो कल की डेट नही रहेगी तुम्हारी।”

विधायक ने अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई आरोप है कि पथरिया विधानसभा के सरपंच की विधायक निधि की राशि जारी करने के लिए ट्रेजरी ऑफीसर द्वारा पैसे माँगे जा रहे थे। इससे संबंधित राशि रोकने ट्रेजरी ऑफिसर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी के चलते सरपंच पथरिया विधायक को लेकर ट्रेजरी कार्यालय पहुँचा था।

बता दे कि यह पहला मौका नही है, इससे पहले भी कई बार रामबाई अधिकारियों को सरेआम फटकार लगा चुकी है। इसके वीडियो भी वायरल हो चुके है, वही सरकार के खिलाफ भी उनका कई बार सख्त रवैया देखा गया है।