MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

खाद की किल्लत के बीच कालाबाजारी, प्रशासन के संयुक्त दल ने मारा छापा, FIR दर्ज

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में खाद की उपलब्धता पर कलेक्टर्स नजर रख रहे हैं इस दौरान दमोह में खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है , आरोपी व्यापारी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
खाद की किल्लत के बीच कालाबाजारी, प्रशासन के संयुक्त दल ने मारा छापा, FIR दर्ज

किसानों को दी जाने वाली खाद की उपलब्धता के दावों और हकीकत में कितना अंतर है इसका उदाहरण दमोह जिले में सामने आया है जहाँ किसान परेशान है लेकिन व्यापारी कालाबाजारी के लिए स्टॉक को जमा कर रहा है, प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 150 बोरी खाद जब्त की है और आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

एमपी के दमोह जिले में जहां खाद की किल्लत के बीच हजारों किसान परेशान हैं सड़कों पर आकर चक्का जाम करने  के लिए मजबूर है वें इसी जिले में यूरिया और खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कृषि विभाग राजस्व और पुलिस की सयुंक्त टीम ने बीती रात एक छापेमार कार्यवाही में डेढ़ सौ बोरी खाद और यूरिया जब्त किया है जिसे सरकारी सप्लाई का बताया जा रहा है।

प्रशासन की टीम ने पकड़ा अवैध स्टॉक 

लगातार खाद और यूरीया की किल्लत से जूझ रहे किसानों की हालत देखते हुए कलेक्टर ने कालाबाजारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए तो टीम ने बीती रात तेजगढ़ थाने के टोरी कस्बे में बनी एक गोदाम में छापा मारा और यहां से ये खाद और यूरिया बरामद किया गया है।

पुलिस ने दर्ज की FIR 

कृषि विभाग के उप संचालक जीएल अहिरवार के मुताबिक अवैध रूप से यहां स्टॉक बनाया हुआ था और जब्त हुआ खाद डीएपी और यूरिया  सरकारी सप्लाई का भी है। इससे साफ होता है कि किसानों के हक़ का खाद कालाबाजारी का शिकार हो रहा है और किसान दाने दाने को मोहताज है।  फिलहाल कृषि अधिकारी की शिकायत पर तेजगढ़ पुलिस ने इस अवैध स्टॉक को करने वाले आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और जाँच की जा रही है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट