MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बिना मास्क लगाए शख्स ने कार्रवाई से बचने बांध लिया पत्नी का पेटीकोट, हंसने लगे पुलिसकर्मी

Published:
बिना मास्क लगाए शख्स ने कार्रवाई से बचने बांध लिया पत्नी का पेटीकोट, हंसने लगे पुलिसकर्मी

दमोह|गणेश अग्रवाल| देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है| इससे निपटने की हर कोशिश जारी है| संक्रमण से बचाव के लिए सरकार मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की लगातार हिदायत दे रही है| वहीं गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही ही| इसके बावजूद लोग मास्क लगाने से बच रहे हैं| इस बीच मास्क को लेकर एक दिलचस्प खबर मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आई है|

सार्वजानिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए निकलने पर कार्रवाई की जा रही है| सड़कों पर तैनात पुलिस ऐसे लोगों को रोककर कार्रवाई कर रही है और समझाइश दे रही है| दमोह के बांदकपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ जब एक शख्स बिना मास्क लगाए निकला और पुलिस चेकिंग देखी तो कार्रवाई से बचने के लिए वह शख्स ऐसा तरीका अपनाता है, जिसे देख पुलिसकर्मी ठहाके लगाने लगते हैं| मास्क नहीं पहने इस व्यक्ति ने पुलिस को सामने देख कर पत्नी का पेटीकोट मुंह पर बांध लिया। पुलिस कर्मी ने इसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|