MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बारिश में खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीगा, खरीदी के बाद भी नहीं हुआ परिवहन

Published:
बारिश में खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीगा, खरीदी के बाद भी नहीं हुआ परिवहन

देवास/सोमेश उपाध्याय

जिले में रात से ही निसर्ग तूफान का असर दिख रहा है। देवास शहर सहित जिले के विभिन्न अंचलों में बुधवार को बदले मौसम के बाद रात भर बारिश हुई। इस कारण देवास जिले के अधिकांश खरीद केंद्रों में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल सरकारी गेंहू भीग गया। हजारों क्विंटल गेंहू विभिन्न खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे पड़ा है। अब बरसात में भीग चुके अनाज के खराब होने से इंकार नहीं किया जा सकता। सबसे ज्यादा गेहूं शेड के बाहर और आसपास एवं खुले में पड़ा था, जो पूरी तरह भीग गया है। परन्तु जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए।

बागली मंडी में ढेरियों पर तिरपाल डाल कर भीगने से बचाने की कोशिश की गई थी परन्तु अत्यधिक बारिश के कारण गेंहू को नुकसान हुआ। वही मौसम विभाग के साथ-साथ सरकार की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को स्थानीय स्तर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। इंदौर और उज्जैन सम्भाग को पूर्व से ही अलर्ट पर रखा गया है।