MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

नगर परिषद ने सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिये खरीदी पीपीई किट

Published:
नगर परिषद ने सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिये खरीदी पीपीई किट

डिंडोरी/प्रकाश मिश्रा

डिंडोरी नगर परिषद ने सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लगभग 80 पीपीई किट सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराई हैं। कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी में सफाई कर्मी निरंतर नगर सहित वार्डों में स्वच्छता का कार्य जारी रखे हुए हैं। सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा लगभग 80 किट की खरीदी की गई है जिसे पहन अब सफाई कर्मी अपना काम करते हुए भी कोरोंना के संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे।

बता दें कि नगर परिषद के ये सफाई कर्मी मुख्यालय सहित जिला चिकित्सालय के उन स्थानों में सफाई कर रहे हैं जहाँ कोरोना के सम्भावित खतरे को देखते हुए चिन्हित लोगो को क्वारेंटाइन किया गया है व उसके आसपास के क्षेत्र को प्रति दिन सेनेटाइज करने के लिए पहुंच रहे हैं। जहाँ पहले बिना किट के नगर परिषद के कर्मचारी जिला चिकित्सालय क्वारेंटाइन वार्ड को सेनेटाइज करने पहुचे थे तो संक्रमण का भय बना रहता था लेकिन अब इन किट को पाकर नगर परिषद कर्मी निर्भीक होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। नगर परिषद सी एम ओ की माने तो उनके द्वारा लगभग एक से दो माह तक जिला मुख्यालय को सेनेटाइज्ड करने की पर्याप्त व्यवस्था है वही सफाई कर्मियों में किट की उपलब्धता को लेकर खुशी साफ देखी जा सकती है।

बाइट – शशांक अर्मो सी एम ओ नगर परिषद डिंडोरी