MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

क्या आप जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं अजय देवगन? कमाई और लाइफस्टाइल जानकर उड़ जाएंगे होश

Written by:Ronak Namdev
Published:
अजय देवगन सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर नहीं, बल्कि करोड़ों की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारों और अपने खुद के बिजनेस के मालिक भी हैं। फिल्मी करियर से अलग उनकी लाइफस्टाइल, इन्वेस्टमेंट और कमाई के कई बड़े सोर्स हैं, जिनकी जानकारी हर फैन के लिए चौंकाने वाली है।
क्या आप जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं अजय देवगन? कमाई और लाइफस्टाइल जानकर उड़ जाएंगे होश

अजय देवगन को लोग उनकी गंभीर एक्टिंग और एक्शन फिल्मों के लिए जानते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह एक बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने प्रॉपर्टी, मल्टीप्लेक्स, प्रोडक्शन और वीएफएक्स जैसी कई जगहों पर इन्वेस्ट कर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति ₹427 करोड़ के करीब है, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक बनाती है।

अजय देवगन के पास मुंबई के पॉश एरिया में शिवशक्ति नाम का शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब ₹60 करोड़ है। इसके अलावा उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट लंदन के पार्क लेन इलाके में भी है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹54 करोड़ है। बात करें कार कलेक्शन की, तो उनके पास रोल्स रॉयस कलिनन जैसी रॉयल कार के अलावा रेंज रोवर वोग, मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू Z4, और मिनी कंट्रीमैन जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। ये कलेक्शन लगभग ₹15–20 करोड़ की रेंज में आता है।

Ajay Devgn की कंपनियां और इन्वेस्टमेंट

दरअसल 2000 में अजय ने Devgn Films नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जहां से कई हिट फिल्में निकलीं। इसके अलावा उनकी NY VFXWaala कंपनी ने बजरंगी भाईजान, सिंघम और संजू जैसी फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स का काम किया है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी से सालाना ₹29 करोड़ तक की कमाई होती है। अजय ने NY Cinemas नाम से मल्टीप्लेक्स चेन भी शुरू की है जो अब कई शहरों में ऑपरेट हो रही है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी उन्होंने ADI नामक कंपनी लॉन्च की। साथ ही अजय और काजोल ने NY Charity Foundation भी बनाया है, जो समाजसेवा से जुड़ा काम करता है।

Ajay Devgn की ब्रांड वैल्यू 

बता दें कि अजय देवगन की हाल ही में आई फिल्म Raid 2 को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले हैं और इसे एक एवरेज फिल्म माना जा रहा है। हालांकि इससे उनकी ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह सिंघम अगेन, गोलमाल 5 जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो वह कई बड़े ब्रांड्स जैसे पान मसाला, बिस्किट, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करते हैं। एक फिल्म के लिए वह ₹25–30 करोड़ चार्ज करते हैं और विज्ञापन से ₹3–5 करोड़ प्रति ब्रांड कमाते हैं।