Fri, Dec 26, 2025

दिवाली पार्टी में साथ झूमती दिखीं बॉलीवुड की हसीनाएं, वायरल हुआ इनसाइड वीडियो

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
दिवाली पार्टी में साथ झूमती दिखीं बॉलीवुड की हसीनाएं, वायरल हुआ इनसाइड वीडियो

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली (Diwali) का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी का एक्साइटमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है। बॉलीवुड में भी दिवाली पार्टी (Diwali Party) का आगाज हो गया है। यहां सितारे एक के बाद एक दिवाली पार्टी करते नजर आ रहे हैं। कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, रमेश तौरानी सहित अन्य सितारे दिवाली पार्टी कर चुके हैं। बीती रात फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की। पार्टी की इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमे माधुरी, काजोल और ऐश्वर्या जमकर झूमती नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि ये तीनों अदाकाराएं करीना कपूर के गाने पर डांस कर रही हैं। रवीना टंडन भी यहां मौजूद है और सभी करीना की फिल्म कभी खुशी, कभी गम के गाने यू आर माय सोनिया पर डांस कर रहे हैं।एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके आलावा कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में ये सभी साथ बैठकर पार्टी एन्जॉय करते और मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Must Read- देवास में अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

मनीष मल्होत्रा की इस दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, रवीना टंडन, काजोल, करिश्मा, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, करण जौहर, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ रॉय कपूर, ख़ुशी कपूर, जान्हवी कपूर, नव्या नंदा, सुहाना खान सहित कई सितारे मौजूद थे।