Sat, Dec 27, 2025

Filmfare Awards 2023: स्टेज पर सलमान और गोविंदा की जोड़ी ने मचाया धमाल, इस गाने पर किया जबरदस्त डांस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Filmfare Awards 2023: स्टेज पर सलमान और गोविंदा की जोड़ी ने मचाया धमाल, इस गाने पर किया जबरदस्त डांस

Filmfare Awards 2023 : मुंबई में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवार्ड 2023 में सलमान खान और गोविंदा के साथ एक साथ परफॉर्म करने से लोगों को बहुत खुशी हुई। बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स ने अपने फिल्म पार्टनर के गाने पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक्टर्स बहुत ही जोश से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री

इस दौरान भाईजान ने ने ब्लू सूट पहन रखा था तो वहीं, गोविंदा ने सिमरी ऑल ब्लैक कॉस्ट्यूम पहन रखा था। दोनों के डांस मूव्स और कॉमिक टाइमिंग ने फैंस को खुश कर दिया था और सोशल मीडिया पर भी इसे काफी सराहा गया था। जिसे देख फैंस को दोनों की केमिस्ट्री वापस पर्दे पर देखने की इच्छा जताई है। इस वीडियो के वायरल हो जाने से पहले भी कुछ फैंस ने पार्टनर 2 की मांग की थी लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

2007 में रिलीज हुई थी पार्टनर

बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई ‘पार्टनर’ की कॉमेडी ने लोगों का दिल जीत लिया था। जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया था। फिल्म में सलमान खान, गोविंदा और लारा दत्ता ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। फिल्म में सलमान खान एक शिक्षक की भूमिका में हैं जो एक जीवंत ब्यूटी पार्लर के मालिक गोविंदा के साथ मिलते हैं और उनकी जिंदगी बदल जाती है। फिल्म में अनेक पॉपुलर गाने शामिल हैं, जिनमें से कुछ हैं “दू यू वान्ना”, “सोनी दे नाखरे वाली” और “जलवा” जैसे सॉन्ग्स बहुत हिट हुए थे।