Wed, Jan 7, 2026

क्या आपने देखी है 8.6 IMDb रेटिंग वाली ये कोरियन रोमांटिक सीरीज? कहानी आपको भी देखने पर कर देगी मजबूर!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या आप भी रोमांटिक सीरीज देखना पसंद करते हैं और आपको कोरियन सीरीज देखना अच्छा लगता है। अगर ऐसा है तो आज हम आपको एक ऐसी कोरियन वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इसे IMDb पर 8.6 की रेटिंग दी गई है।
क्या आपने देखी है 8.6 IMDb रेटिंग वाली ये कोरियन रोमांटिक सीरीज? कहानी आपको भी देखने पर कर देगी मजबूर!

आजकल एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी का खूब बोलबाला है। ओटीटी पर नई-नई वेब सीरीज और फिल्में आती रहती हैं। पिछले कुछ समय में कोरियन मूवीज और सीरीज का दौर बढ़ा है। भारत में भी इन सीरीज को बेहद पसंद किया जाता है। अक्सर कोरियन ड्रामा युवाओं की पहली पसंद बन रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर कोरिया की एक ऐसी रोमांटिक वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जिसे IMDb पर 8.6 की रेटिंग दी गई है। दरअसल यह सीरीज 2016 में रिलीज हुई थी और इसे लोगों से भरपूर प्यार मिला था। कोरियन टेलीविजन के इतिहास में यह सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली सातवीं सीरीज थी।

ऐसे में अगर आप भी कोरियन रोमांटिक वेब सीरीज पसंद करते हैं तो हम आपको इस सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। दरअसल इस सीरीज को कोरियन क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छी रेटिंग मिली थी और इसने कई अवॉर्ड भी जीते थे।

जानिए क्या है इस सीरीज का नाम और क्या है कहानी?

दरअसल जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘गार्जियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड’ है। इसे नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया गया था। इसकी कहानी एक सेनापति पर गद्दार होने का झूठा इल्जाम लगाए जाने को लेकर है। झूठा इल्जाम लगने के बाद सेनापति को मरवा दिया जाता है। इसके बाद उसे अमर रहने का श्राप मिलता है और कहा जाता है कि उसका श्राप तब खत्म होगा जब उसे उसकी दुल्हन मिलेगी। कई साल बीत जाने के बाद उसे उसकी दुल्हन मिलती है और दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है। इस लव स्टोरी में अलग-अलग मोड़ आते हैं। इस सीरीज ने युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और उन्हें यह सीरीज बेहद पसंद आई है।

कुल कितने एपिसोड हैं?

दरअसल इस सीरीज में ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिलेगा। सीरीज के कुल 16 एपिसोड हैं, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हालांकि ‘गार्जियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड’ हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध नहीं है। अगर आपको यह सीरीज देखनी है तो आपको इंग्लिश सबटाइटल के साथ ही इसे समझना होगा। इस सीरीज में गोंग यू, किम गो-यूं, ली डोंग-वूक, यू इन-ना और युक सुंग-जे लीड रोल में हैं। गोंग यू को आपने कोरिया की पॉपुलर सीरीज ‘स्क्विड गेम्स’ और फेमस फिल्म ‘ट्रेन टू बुसान’ में देखा होगा। अगर आप रोमांटिक ड्रामा पसंद करते हैं तो इस सीरीज को देखकर आप पूरा आनंद उठा सकते हैं।