साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक की इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। मेकर्स आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई ना कोई सरप्राइज फैंस को दे रहे हैं। किसी न किसी नई एक्ट्रेस का लुक हर दिन सामने आ रहा है। ऐसे में फैंस ये समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कितनी एक्ट्रेस फिल्म में देखने को मिलने वाली है।
फिल्म से अब तक कियारा, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया का लुक सामने आ चुका है। इसके बाद मेकर्स ने अब कांतारा की राजकुमारी रुक्मणी वसंत का लुक भी शेयर किया है। फैंस का दिमाग चकरा चुका है कि एक्टर कितनी एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं।
सामने आया रुक्मणि वसंत का लुक
रुक्मणी वसंत आधिकारिक तौर पर यश की फिल्म टॉक्सिक का हिस्सा बन चुकी हैं। मेकर्स ने उनके कैरेक्टर मेलिसा का लुक दर्शकों के साथ शेयर कर दिया है। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही इस एक्शन ड्रामा में एक्ट्रेस का किरदार क्या धमाल मचाता है यह देखने वाली बात होगी।
Introducing Rukmini Vasanth @rukminitweets as MELLISA in – A Toxic Fairy Tale For Grown-Ups#TOXIC #TOXICTheMovie #Nayanthara @humasqureshi @advani_kiara #TaraSutaria #GeetuMohandas @RaviBasrur #RajeevRavi #UjwalKulkarni #TPAbid #MohanBKere #SandeepSadashiva… pic.twitter.com/jv83SVLzYu
— Yash (@TheNameIsYash) January 6, 2026
कैसा है लुक
फिल्म से रुक्मणी के लुक की बात करें तो उन्हें मेलिसा के रूप में पेश किया गया है। यह बहुत ही शानदार और प्रभावशाली किरदार दिखाई दे रहा है। 1960 के दशक की एक धुंधली सी पार्टी बैकग्राउंड में दिखाई दे रही है। इसमें मेलिसा शांत अंदाज में आगे बढ़ रही है। आसपास की अफरा तफरी से वह बिल्कुल अलग है।
किस एक्ट्रेस का कैसा किरदार
फिल्म टॉक्सिक में पहले से ही शानदार स्टार कास्ट मौजूद है। इसमें कियारा आडवाणी नादिया, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ, नयनतारा गंगा और तारा सुतारिया रेबेका के रोल में नजर आएंगी। ये कहानी डार्क, लेयर्ड और इमोशनल बताई जा रही है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।





