MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

जेठालाल ने बताया तारक मेहता के शो छोड़ने का सच, कहा यह परेशानी ही बनी वजह

Published:
जेठालाल ने बताया तारक मेहता के शो छोड़ने का सच, कहा यह परेशानी ही बनी वजह

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। टीवी का सबसे पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। इतने सालों में शो के कई किरदार बदले जा चुके हैं, लेकिन नहीं बदला है तो वह है इसका मनोरंजन। देशभर में इस कार्यक्रम को बहुत ही आनंद पूर्वक देखा जाता है और यह अभी तक सबसे लंबे चलने वाला शो भी बन चुका है। जो तकरीबन 10 साल से ऊपर हो चुका है।

Read More : इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले एक बार फिर सोच लें, दूसरी बार फटा इस कंपनी का स्कूटर

वैसे तो यह शो हमेशा से किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। इन दिनों यह शो सबसे चर्चित किरदारों में से एक तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा को लेकर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल कुछ दिनों से यह खबर सामने आ रही है, कि शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है। इस खबर पर अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है और ना ही इस पर एस लोढ़ा की तरफ से अभी तक कोई बयान आया है।

Read More : Kabul Gurudwara करता परवान पर आतंकियों ने किया हमला, हर तरफ दहशत का माहौल

अगर इन खबरों के बीच हम बात करें जेठालाल यानी दिलीप जोशी की तो उनका एक बयान जरूर सामने आया हैं जो इन खबरों को सच मानने की तरफ इशारा करता है। दिलीप जोशी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जैसा कि परिवर्तन होना जरूरी है ऐसे में जब कोई शो छोड़ता है तो थोड़ी मुश्किल जरूर आती है क्योंकि आपके को स्टाफ के साथ आपकी लय बनी होती है वह टूट जाती है लेकिन शैलेश भाई अभी भी वापस आ सकते हैं।

Read More : Mandi bhav: 18 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

हाल ही में “वाह भाई वाह” के लॉन्चिंग में शैलेश जब पहुंचे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने की योजना बना रहे हैं। तो अभिनेता ने इस पर टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया और कहा कि आज हम यहां वाह भाई वाह के लिए हैं तो सिर्फ उसकी ही बातें होनी चाहिए। प्रोड्यूसर असित मोदी कई इंटरव्यूज में दिशा वकानी को लेकर मुखर हैं लेकिन शैलेश को लेकर प्रतिक्रिया देने से वह भी बच रहे हैं।