कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अब फूड इंडस्ट्री में भी हाथ आजमा रहे हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में ‘Caps Café’ की शुरुआत की है। कैफे का पिंक और एस्थेटिक इंटीरियर पहले ही सुर्खियां बटोर रहा था, अब मेन्यू भी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मेन्यू की झलक देखने के बाद भारतीय फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं कुछ इसकी वाइब पर फिदा हैं तो कुछ कीमतों को लेकर चौंक गए हैं।
Caps Café का ब्रेकफास्ट मेन्यू
वहीं कपिल के कैफे का ब्रेकफास्ट मेन्यू काफी वेस्टर्न टच लिए हुए है। यहां आपको पैनकेक, योगर्ट ग्रनोला बोल, फ्रेंच टोस्ट, वॉफल्स, एवोकाडो टोस्ट और फोकेशिया सैंडविच जैसे विकल्प मिलते हैं। लेकिन हर डिश की कीमत कनाडाई डॉलर में 13 से 14 डॉलर के आसपास है, जो भारतीय रुपये में 800 से 900 रुपये तक पहुंचती है। ब्रेकफास्ट के लिए सबसे सस्ता आइटम योगर्ट ग्रनोला बोल है जिसकी कीमत लगभग 786 रुपये है, जबकि एवोकाडो टोस्ट करीब 880 रुपये का पड़ेगा। फ्रेंच टोस्ट और फोकेशिया सैंडविच भी 849 रुपये से कम नहीं मिलते। यानी अगर आप सिर्फ एक ब्रेकफास्ट आइटम और एक स्मूदी लें, तो 1600-1700 रुपये तक का बिल आ सकता है।
पास्ता, बोल और स्मूदी के नाम पर जेब ढीली करनी पड़ेगी
दरअसल ब्रेकफास्ट के अलावा मेन्यू में कई हेल्दी बोल्स और पास्ता ऑप्शंस भी हैं। टोफू पनीर बोल, मैक्सिकन बोल, ग्रीक बोल और बरीटो ब्लिस बोल की कीमत करीब 1069 रुपये है। लेन्टिल्स सुपरफूड बोल और क्विनोआ बोल भी इसी दायरे में हैं। अगर आप पास्ता पसंद करते हैं, तो स्पैगेटी आलियो-ओलियो और क्लासिक पेने पास्ता का स्वाद लेने के लिए करीब 1132 रुपये चुकाने होंगे। इंडियन स्टाइल पास्ता और अलफ्रेडो फेटोचीनी पास्ता की कीमत 1069 रुपये के आसपास है। वहीं स्मूदी में ‘बेरीलीशियस’ और ‘ट्रॉपिकल ब्लश’ जैसी ड्रिंक्स 1037 रुपये की पड़ती हैं। कुल मिलाकर, मेन्यू पूरी तरह विदेशी टेस्ट और प्राइसिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जो कनाडा के लोकल कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया लगता है।
महंगे दामों के पीछे का कारण
बता दें कि ‘Caps Café’ कनाडा के ऐसे शहर में स्थित है जहां भारतीय डायस्पोरा की अच्छी मौजूदगी है। कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग वहां भी जबरदस्त है और लोग सिर्फ खाना खाने नहीं बल्कि कपिल के नाम और कैफे के अनुभव को एन्जॉय करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। कैफे का इंटीरियर एकदम पिंक थीम पर बेस्ड है, जिससे इसे “सिंड्रेला वाइब” मिलती है। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने तो इसे कपिल की बेटी अनायरा के नाम से जोड़कर भी देखने की बात कही। हालांकि, भारत से देखने वाले दर्शकों को मेन्यू की कीमतें महंगी जरूर लग रही हैं, लेकिन कनाडा जैसे देश में यह प्राइसिंग सामान्य मानी जाती है। विदेश में बसे भारतीय कपल्स और युवा इसे एक इंस्टा-फ्रेंडली हैंगआउट स्पॉट की तरह देख रहे हैं, जहां खाना और माहौल दोनों ही क्लासी हैं।





