बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री निम्रत कौर आज सुबह महाकाल मंदिर पहुंचीं। वह भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं और नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि निम्रत कौर ‘एयरलिफ्ट’ और ‘द लंच बॉक्स’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्हें ‘फैमिली मैन’ वेब सीरीज में भी देखा गया था। मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे वह महाकाल मंदिर पहुंची थीं।
निम्रत कौर भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए ही महाकाल आई थीं। करीब दो घंटे से अधिक समय उन्होंने नंदी हॉल में बिताया और इस दौरान भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन भी किया।
चर्चित फिल्मों में किया है काम
निम्रत कौर ने इस दौरान नंदी हॉल से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और आने वाली फिल्मों के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि निम्रत कौर ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें ‘द लंच बॉक्स’ के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी, जिसमें उन्होंने इरफान खान के साथ काम किया था। वहीं अक्षय कुमार के साथ भी वह ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म में नजर आई थीं। इन दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इतना ही नहीं, वह ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में भी नजर आईं और हाल ही में रिलीज हुई ‘फैमिली मैन’ में भी दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी।
#WATCH | Ujjain, MP | Actor Nimrat Kaur says, “I got the good fortune of offering prayers at the Mahakaleshwar Temple for the first time. There cannot be a better start to the new year than this…I am feeling very emotional and overwhelmed…” https://t.co/yD5eYuSI4V pic.twitter.com/aQ6zpU859O
— ANI (@ANI) January 6, 2026
साल 2025 के आखिरी सोमवार को भी महादेव मंदिर पहुंची थी निम्रत कौर
बता दें कि इससे पहले साल 2025 के आखिरी सोमवार को भी निम्रत कौर भगवान शिव के मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने मुंबई के शंकराचार्य मंदिर में पूजन-अर्चन किया था। दरअसल, इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “बीते साल की सभी दुआओं के लिए शुक्रगुजार हूं। साल 2025 के आखिरी सोमवार को शंकराचार्य मंदिर की यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं। भगवान शिव का दिव्य आशीर्वाद और ऊर्जा हमें प्यार और रोशनी के साथ अगले साल तक ले जाए।” वहीं अब साल 2026 की शुरुआत में भी निम्रत कौर महाकाल मंदिर पहुंचीं और उन्होंने कहा कि इससे अच्छी शुरुआत साल की नहीं हो सकती है।





