Wed, Jan 7, 2026

न्यूयॉर्क में प्यार का पल, ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बीच रणवीर-दीपिका की रोमांटिक डेट नाइट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
न्यूयॉर्क में ‘धुरंधर’ की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस एंजॉय कर रहे रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ स्पेशल डेट नाइट पर नजर आए। NBA मैच के दौरान दोनों का स्टाइल, सादगी और फैंस के साथ बिताया पल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
न्यूयॉर्क में प्यार का पल, ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बीच रणवीर-दीपिका की रोमांटिक डेट नाइट

न्यूयॉर्क की ठंडी शाम, चमकती रौशनियां और दुनिया का सबसे मशहूर स्पोर्ट्स एरीना मैडिसन स्क्वायर गार्डन। इसी खास जगह पर बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। वजह सिर्फ उनकी मौजूदगी नहीं थी, बल्कि वह पल थे, जब ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बीच दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के खूबसूरत लम्हों को खुलकर जिया।

‘धुरंधर’ की सफलता के बीच ग्लोबल स्पॉटलाइट में रणवीर सिंह

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रदर्शन किया है और इसकी कमाई सैकड़ों करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए कुछ हफ्ते बीतने के बाद भी दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जिसे ट्रेड सर्किल्स में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

हालांकि, रणवीर और दीपिका की न्यूयॉर्क मौजूदगी को फिल्म की सफलता से जोड़कर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस दौरान दोनों शहर में समय बिताते और एक आम कपल की तरह नजर आए।

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में NBA मैच बना खास पल

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में NBA मैच के दौरान जैसे ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी सीट्स पर पहुंचे, आसपास मौजूद दर्शकों ने उन्हें पहचान लिया। यह कोई रेड कार्पेट एंट्री नहीं थी, बल्कि एक शांत और निजी माहौल में मैच देखने का पल था। दोनों पूरे मैच के दौरान सहज और रिलैक्स्ड नजर आए।

फैंस के साथ सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

NBA मैच के दौरान कुछ फैंस ने रणवीर और दीपिका के साथ सेल्फी भी ली। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में से एक फोटो खासा वायरल हुई। तस्वीर शेयर करते हुए फैन ने कैप्शन में लिखा कि यह पल उनके लिए यादगार बन गया। कैप्शन के मुताबिक, सामने अचानक दीपिका पादुकोण को देखकर वह भावुक हो गईं। फैन पोस्ट को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले।

सादगी में दिखा दीपिका पादुकोण का स्टाइल

इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने लॉन्ग लेदर जैकेट और जींस पहनी हुई थी। मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ उनका लुक एलिगेंट नजर आया। वहीं रणवीर सिंह भी कैजुअल आउटफिट में दिखाई दिए। दोनों का यह सिंपल अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

सोशल मीडिया पर क्यों छाई यह डेट नाइट

इस डेट नाइट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वजह साफ है यह पल रियल है, बिना किसी स्क्रिप्ट के। फैंस को ऐसे ही पल पसंद आते हैं, जहां उनके पसंदीदा सितारे अपनी असली जिंदगी के छोटे-छोटे लम्हे शेयर करते नजर आते हैं। रणवीर और दीपिका की यह केमिस्ट्री, उनका नेचुरल बिहेवियर और फैंस के लिए दिखाया गया सम्मान ही उन्हें इतना खास बनाता है। यही कारण है कि उनकी हर झलक इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगती है।