Sat, Dec 27, 2025

IAS Transfer 2023 : आईएएस के तबादले, राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन सहित मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
IAS Transfer 2023 : आईएएस के तबादले, राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन सहित मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच एक बार फिर से आईएएस सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 18 को प्रमोशन का लाभ दिया गया है।

कार्मिक विभाग, असम द्वारा जारी आदेश के तहत IAS अशोक कुमार बर्मन को विशेष सचिव, प्रशासनिक और वित्त सहित सचिव, राजस्व और डीएम डिपार्टमेंट और मेंबर सेक्रेट्री सीआरएपीएसएलए किया गया है।

IAS करुणा कुमारी को डायरेक्टर, भूमि सुधार और सर्वेक्षण नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें प्रमोशन का लाभ दिया गया है।

इन अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ

  • राज्य प्रशासनिक अधिकारी मालविका चौधरी को पे बैंड 5 के अनुसार 65000 से 112000 प्रतिमाह और ग्रेड पे 18500 सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें सचिव वित्त नियुक्त किया गया है।
  • राज्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रेश्वर कार्लीता को पे बैंड 5 के तहत 65000 से 112000 प्रतिमाह सहित ग्रेड पे  18500 और अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा उन्हें सचिव पर्यावरण और वन विभाग नियुक्त किया गया है।
  • राज्य प्रशासनिक अधिकारी कृष्णा बरुआ को भी 65000 से 112000 प्रतिमाह सहित  ग्रेड पे 18500 सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। उन्हें सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग नियुक्त किया गया है।
  • राज्य प्रशासनिक अधिकारी लीना दास को पे बैंड 5 के तहत 65000 से 112000 प्रतिमाह सहित 18500 ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा। उन्हें सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के पद पर नियुक्ति दी गई है।
  • इसके अलावा राज्य प्रशासनिक अधिकारी नजीर अहमद को 65000 से 112000 प्रतिमाह सहित ग्रेड पे 18500 सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। उन्हें सचिव सामान्य प्रशासन विभाग नियुक्त किया गया है।
  • इसके साथ ही अलका गोस्वामी, कौशल जमील, पलाश बरूहा, अर्पण शाक्य, देवा कुमार कलिता, अरुंधति चक्रवर्ती को प्रमोशन सहित नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

यहां देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”423043″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”423044″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”423045″ /]