MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP : मंत्री सारंग ने दिखाई दरियादिली, घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP : मंत्री सारंग ने दिखाई दरियादिली, घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में मंत्री विश्वास सारंग (vishvas sarang) की दरियादिली उस वक्त सामने आई। जब अचानक से जो गाड़ी के बीच में टक्कर हो गई। उस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान उधर से गुजरते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने गाड़ी रोककर अपनी गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मंत्री के इस कार्य और दरियादिली के चर्चे पूरी भोपाल में हो रहे हैं।

भोपाल के अन्ना नगर सिक्योरिटी लाइन पर दो गाड़ी आपस में टकराई। थी, जिसमे एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था। हादसे में बुरी तरह से घायल युवक को वहां से गुजर रहे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (vishvas sarang) ने गाड़ी रोक कर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया है।

Read More: एक्शन मोड में कृषि मंत्री कमल पटेल, कहा-नहीं बख्शा जाएगा खाद माफिया को

सड़क पर खून से लतपत पड़े युवक को 108 एम्बुलेंस से लेजाने के लिए इंतजार किया जा रहा था। युवक की हालत देख मंत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।