MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP News : सभी जिला कलेक्टरों को CM Shivraj के निर्देश, करें ये काम, आमजन को मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP News : सभी जिला कलेक्टरों को CM Shivraj के निर्देश, करें ये काम, आमजन को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने का आज का सबसे सर्वोत्तम माध्यम इंटरनेट (Internet) है। इंटरनेट के जरिए लोगों से जोड़ने की मुहीम तेज की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को राज्य शासन के सुविधाओं की जानकारी मिल सके और वह इसका लाभ ले सके। साथ ही अन्य कई कारणों की वजह से भी डिजिटल कनेक्शन (Digital Connection) को सर्वोत्तम माना जा रहा है। इंदौर के कलेक्टर द्वारा ट्विटर अकाउंट से एक नया रिकॉर्ड तैयार कर लिया है। इंदौर कलेक्टर के ऑफिस से टि्वटर पर फॉलोअर्स की संख्या एक लाख पहुंच गई है।

जिसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा ट्वीट कर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Manish singh) और उनकी पूरी टीम को बधाई दिया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर कलेक्टर की पूरी टीम को बधाई। उपलब्धि नई है। टीम की सक्रियता का लाभ जनता को मिली और अधिक से अधिक जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिससे जनता सरकार की योजनाओं की सुविधा का लाभ ले सके इसके लिए यह जरूरी है।

Read More : MP के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा बड़ा लाभ, आदेश जारी

इतनी सीएम शिवराज ने कहा कि इस बात का भी प्रत्यक्ष प्रमाण है कि प्रशासन और नागरिक के बीच सीधा संवाद हो। जिससे चीजें बहुत ही बेहतर होने लगेगी। सोशल मीडिया आज संवाद का सशक्त और प्रभावी तरीका है। इसके सकारात्मक और रचनात्मक उपयोग से अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जा सकता है। सीएम शिवराज ने कहा कि सोशल मीडिया के सीधे प्रसारण और योजनाओं के क्रियान्वयन का बेहतर तरीका है।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े। सीएम शिवराज ने कहा कि सूचना के आदान-प्रदान से एक तरफ जहां आम जनता को सूचनाओं की जानकारी मिलेगी। वहीं सरकार के प्रयासों योजना भी जनता अधिक से अधिक सकेंगे। इसके अलावा जनता भी जब प्रशासनिक अधिकारी और कलेक्टर सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों से जुड़ेंगे तो उनकी मांग को भी दरकिनार नहीं किया जा सकेगा। उनकी मांग पर स्वत नजर बनी रहेगी।