Tue, Dec 30, 2025

MP Transfer : मध्य प्रदेश में फिर हुए अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Transfer : मध्य प्रदेश में फिर हुए अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है। दरअसल गुरुवार को होमगार्ड (homeguard transfer)के 8 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। यहां देखें लिस्ट

दरअसल आदेश के अनुसार डिवीजनल कमांडेंट रीवा, अपूर्व शुक्ला को सीनियर स्टाफ ऑफिसर होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर भेजा किया गया है। इसके अलावा सीनियर स्टाफ ऑफिसर जबलपुर, संगीता शाक्य को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड रीवा नियुक्त किया गया है।

Read  More : क्रमोन्नति और प्रमोशन पर हाई कोर्ट क बड़ा फैसला, MP कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

साथ ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीईआरएफ, इंदौर सुमत जैन को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर भेजा गया इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर राजेश जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडर होशंगाबाद पदस्थ किया गया है। आर के एस चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होशंगाबाद को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट खंडवा नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मुख्यालय भोपाल युवराज सिंह कोर्स कमांडेंट नीमच और डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड भोपाल को डिविजन कमांडेंट होमगार्ड नर्मदा पुरम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जेएसओ मुख्यालय जबलपुर विनोद बोरासी को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आगर मालवा पदस्थ किया गया है।