Fri, Dec 26, 2025

MP Government Jobs : 123 पदों पर आयोजित होगी परीक्षा, तारीख घोषित, जाने केंद्र की जानकारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Government Jobs : 123 पदों पर आयोजित होगी परीक्षा, तारीख घोषित, जाने केंद्र की जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High court) द्वारा सिविल जज-जूनियर डिविजन एंट्री लेवल परीक्षा (Civil Judge-Junior Division Entry Level Examination) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए अधिसूचना (notification)  21 दिसंबर को जारी की गई थी। ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 27 जनवरी 2022 तक लिए गए थे।

इसके लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर ने सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा की तारीख घोषित किए। जिसमें परीक्षा 6 मई 2022 (शुक्रवार) को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके लिए गए दिशा निर्देश जारी किए गए। बता दे कि परीक्षा मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आयोजित होगी।

Read More : जल जीवन मिशन के तहत शिवराज सरकार की बुधवार से हर घर जल ग्राम योजना होगी शुरू

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम सहित नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में परीक्षा आयोजित होगी। इसके अलावा राजस्थान के 2 जिले और महाराष्ट्र के मुंबई सहित छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एक बार नवीन जानकारी के लिए वेबसाइट पर Visit जरूर करें। इसके अलावा उम्मीदवारों को जो भी सेंटर अलॉट किए जाएंगे। उनमें किसी भी तरह का कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के 7 जिलों में इस परीक्षा के लिए केंद्र का निर्माण किया जाएगा। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सतना और सागर में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।