MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

व्यापारी के कब्जे से 5 लाख के जेवरात बरामद, नहीं दिखा सका बिल

Written by:Mp Breaking News
Published:
व्यापारी के कब्जे से 5 लाख के जेवरात बरामद, नहीं दिखा सका बिल

ग्वालियर । जीआरपी ने अवैध तरीके से सप्लाई होने जा रही चांदी को जप्त किया है,जप्त की गई चांदी की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से खजुराहो एक्सप्रेस से ग्वालियर सराफा बाजार के व्यापारी सूर्यप्रकाश जैन दतिया जा रहे थे । तभी जीआरपी ने सूर्यप्रकाश को पकड़  लिया और तलाशी लेने पर उसके पास चांदी के जेवरात मिले, पुलिस की पूछताछ में व्यापारी बिल नहीं दिखा पाया। जप्त की गई चांदी 12 किलो है जिसकी बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रूपए है। वहीँ व्यापारी सूर्यप्रकाश का कहना है कि सराफा बाजार के कोठरी काम्प्लेक्स में उसकी सोने चांदी की दुकान है वह चांदी दतिया व्यापारियों को देने जा रहा था जिस के बिल उसके पास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।