MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मंदिरों के सामने बैठे भिखारियों को पहुंचाया अटल रैन बसेरा

Published:
Last Updated:
मंदिरों के सामने बैठे भिखारियों को पहुंचाया अटल रैन बसेरा

ग्वालियर। अतुल सक्सेना।

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घोषित किये गए 21 दिन के लॉक डाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील प्रधानमंत्री ने की है जिसे बाद प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन लोगों को हर के अंदर रहने का निवेदन कर रही है लेकिन इसमें वो गरीब वर्ग परेशान है जिसके पास खुद का घर नहीं है। सबसे अधिक परेशानी भिखारियों की है जो मंदिरों के बाहर सड़क पर ही रहते हैं लेकिन इन दिनों मंदिरों में ताले लटके होने के कारण इनके भोजन की भी समस्या पैदा हो गई है। इसीलिए लॉक डाउन का पालन कराने और भिखारियों के भोजन आदि की व्यवस्था को देखते एसडीएम लश्कर सीबी प्रसाद के निर्देशन में पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर निगम निरीक्षक श्रीकान्त सेन के नेतृत्व में मदाखलत दक्षिण के अमले द्वारा महाराज बाड़ा हनुमान मंदिर के पास सड़क पर बैठे बेसहारा भिखारियों को मदाखलत वाहन में बैठाकर अटल रैन बसेरा कम्पू आरटीओ ऑफिस के पास भिजवाया गया। खास बात ये रही कि जिन लोगों ने काम किया उनका कहना था कि आज हमने कर्तव्य के साथ साथ ये पुण्य का काम किया है उसके बाद मन को बहुत सुकून मिला है।