MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पांच बजते ही बालकनी, छतों पर निकले लोग, बजाई थाली, ताली और शंख

Published:
Last Updated:
पांच बजते ही बालकनी, छतों पर निकले लोग, बजाई थाली, ताली और शंख

ग्वालियर//अतुल सक्सेना।

रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच बजे पांच मिनट तक एक साथ थाली, ताली, घंटी, शंख या कुछ और बजाने की अपील की थी। ग्वालियर में इसका खासा असर दिखाई दिया।

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जनता कर्फ्यू रात 9 बजे तक जारी रहेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अपील में सभी देशवासियों से पांच बजे पांच मिनट तक एकसाथ ध्वनि निकालने की अपील की थी। ग्वालियर में लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर घर की छतों और बालकनी में पहुंचकर शंख, थाली, ताली, घंटी या कुछ और वस्तु से ध्वनि निकाली और कोरोना वायरस से लड़ने में भागीदारी निभाई।