MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

40 डिग्री में वृक्षारोपण, कलेक्टर की मौजूदगी में रोपे 700 पौधे, कहा जिम्मेदारी भी हमारी

Written by:Mp Breaking News
Published:
40 डिग्री में वृक्षारोपण, कलेक्टर की मौजूदगी में रोपे 700 पौधे, कहा जिम्मेदारी भी हमारी

ग्वालियर । आमतौर पर वृक्षारोपण बारिश के दिनों में होता है लेकिन ग्वालियर में एक नया प्रयोग देखने को मिला जब कलेक्टर अनुराग चौधरी के नेतृत्व में लगभग 40 डिग्री तापमान के बीच वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दरअसल जिला प्रशासन ने  शहर की पहाड़ियों को हरा भरा बनाने की योजना बनाई है जिके तहत आज जौरासी की  पहाड़ी को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया। साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाकर वृक्षारोपण के साथ-साथ मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। 

वृक्षारोपण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कोटवारों और आजीविका मिशन की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सभी ने जौरासी की पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया है, अब हम सबकी जवाबदारी है कि जो पौधे हमने रोपे हैं, उनकी देखरेख भी करें। उन्होंने कोटवारों से कहा कि प्रत्येक कोटवार कम से कम एक पौधे की जवाबदारी लेकर उसकी देखभाल करे। आजीविका मिशन की महिलाएं भी वृक्षारोपण के उपरांत वृक्षों की देखभाल की जवाबदारी लें।  श्री चौधरी ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ मतदान करना भी हम सबका नैतिक दायित्व है। लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य भी हम सबको करना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में शतप्रतिशत महिलाएं अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए आजीविका मिशन की महिलाएं क्षेत्र में अन्य महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करें। 

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम पर्यावरण संतुलन को बनाए रख सकते हैं। इस महत्वपूर्ण अभियान में जिन लोगों ने अपनी भागीदारी की है वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगाकर ही हम अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं होते हैं। लगाए गए एक-एक वृक्ष की देखभाल करना भी हमारा कार्य है। हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि जौरासी की पहाड़ी पर लगाए गए सभी पौधे बड़े हों और पहाड़ी को हरा-भरा कर दें। वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर लगभग 700 वृक्ष विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए हैं। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया और सभी को प्रेरित किया कि वे अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए निष्पक्ष रूप से मतदान करें। एसडीएम श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि पहाड़ी पर वृक्षारोपण के साथ-साथ ट्री गार्ड लगाकर भी वृक्षों को सुरक्षित किया गया है। इसके साथ ही पौधों को पानी देने की व्यवस्थाएं भी पंचायत के माध्यम से सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि जौरासी की पहाड़ी के साथ-साथ अन्य पहाड़ियों को भी वृक्षारोपण के लिए चिन्हित कर वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लिया जायेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, एडीएम संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण , आजीविका मिशन की महिलाएं, कोटवार एवं ग्रामीण जन शामिल थे।