MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

GREEN ZONE ग्वालियर में कोरोना विस्फोट,27 पॉजिटिव केस,सारे रिकॉर्ड टूटे

Published:
GREEN ZONE ग्वालियर में कोरोना विस्फोट,27 पॉजिटिव केस,सारे रिकॉर्ड टूटे

ग्वालियर/अतुल सक्सेना

ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन ने शहरवासियों के होश उड़ा दिए हैं। इन नई संख्या ने ग्रीन जोन जिले का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही दिन में 27 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इसमें भी खास बात ये है कि 27 में से एक ही परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने वीडियो संदेश में बताया कि मंगलवार को 27 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं, जिनमें से एक ही परिवार के 19 सदस्य हैं। कलेक्टर ने बताया कि शहर के एक परिवार में सगाई समारोह था जिसमें दिल्ली से एक मेहमान आये थे और वो संक्रमित थे। उनके कॉन्टेक्ट में आने से सगाई में शामिल बाकी लोग संक्रमित हो गए। इसके अलावा अन्य पॉजिटिव मिले 8 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है। ये लोग दिल्ली, पंजाब, अहमदाबाद आदि जगहों से आये हैं। कलेक्टर ने सभी से सावधानी बरतने और जागरूक रहने की अपील की है।