MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

गुस्साए NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, जमकर नारेबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

Published:
Last Updated:
गुस्साए NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, जमकर नारेबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

भोपाल/ग्वालियर।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी की गिरफ्तारी के बाद बवाल मच गया है।गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए है। आज शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।इस दौरान जीवाजी विवि में कुलपति के मुर्दाबाद के नारे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने लगाए। एनएसयुआई ने विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को आरोप लगाया है। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल, NSUI के प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी शुक्रवार शाम अपने साथियों के साथ जीवाजी विश्व विद्यालय में आंदोलन करने गए थे। यहां उन्होंने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। इसी दौरान उनकी वहां बहस हो गई। इसी बीच विश्व विद्यालय प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया ।इस दौरान सचिन द्विवेदी और उनके कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय अफसरों का मुंह काला करने की धमकी दे डाली और बॉन्ड की शर्तों का उल्लंघन कर दिया।। पुलिस ने आते ही सचिन द्विवेदी सहित छह पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया और विश्व विद्यालय थाने ले गई।

अपने पदाधिकारियों पर कार्रवाई की खबर लगते ही छात्र नेताओं ने विश्व विद्यालय थाने पर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही ADM किशोर कान्याल सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस सभी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां पुलिस ने SDM अनिल बनवारिया के न्यायालय में सचिन द्विवेदी को पेश किया । पुलिस का कहना था कि सचिन पर बॉन्ड ओवर उल्लंघन की कार्रवाई की गई है । इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है। बाकी पांच पदाधिकारियों पर कोई शिकायत नहीं है इसलिए उन्हें पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। कार्यकर्ताओं में सचिन की गिरफ्तारी के बाद से ही आक्रोश है, इसी के चलते वे आज जेयू विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें रिहा करने की मांग की है।