MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अवैध शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, 4 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
अवैध शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, 4 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

ग्वालियर। शहर की कंपू थाना पुलिस ने शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ कर उसमें ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। कंपू थाना टी आई विनय शर्मा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक सफेद कंटेनर HR 55 X 2851 शिवपुरी की तरफ जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने तस्दीक कर पुलिस फोर्स को कंटेनर पकड़ने के लिए भेजा। पुलिस की घेराबंदी देख ड्राईवर ने कंटेनर को भगाया और शिवपुरी लिंक रोड पर वाटर पार्क के पास दीवार के पास उस खड़ा कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 104 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब मिली। जब्त शराब की बाजार कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शराब और लगभग 30 लाख रुपए कीमत का कंटेनर भी जब्त कर लिया।